JSSC JPMCCE Regular Vacancy 2023: झारखंड पैरामेडिकल संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2023 की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी

JSSC JPMCCE Regular Vacancy 2023: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने झारखंड पैरामेडिकल संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2023 भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। JSSC JPMCCE Vacancy 2023 भर्ती के लिए इच्छुक उमीदवार आवेदन कर सकते है।

इस भर्ती परीक्षा अर्थात JSSC JPMCCE Recruitment 2024 के लिए झारखंड कर्मचारी चयन आयोग अधिकरण की ऑफिशल पोर्टल पर जाकर आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर ले।

JSSC JPMCCE Regular Bharti के लिए ऑनलाइन आवेदन विज्ञापन जारी तिथि के बाद दिनांक 26-02-2024 तक कर सकते हैं।

इच्‍छुक उम्‍मीदवार जो Employment News हेतु निर्धारित अर्हताओं की पूर्ति करते हों,योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क एवं सभी जानकारी नीचे दी गई है।

हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ click करे – क्लिक करे

JSSC JPMCCE Regular Vacancy 2024 Notification

भर्ती संगठनझारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC)
पद का नामपैरामेडिकल संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2023
कुल रिक्ति2532 पद
आवेदन का तरीकाऑनलाइन माध्यम से
कैटेगरीJharkhand Govt Jobs
चयन प्रक्रियामेरिट लिस्ट, साक्षात्‍कार,कौशल परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन
Websitesarkariresultmy.com

JSSC JPMCCE Recruitment Educational Qualification

शैक्षणिक योग्यता– इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता इस प्रकार से है, विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन अवलोकन कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now
  • Candidates Should Possess 10th Class/ 12th Class

इच्छुक उम्मीदवार इस झारखंड भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन अवलोकन कर सकते हैं।


Jharkhand Staff Selection Commission (JSSC) Vacancy Details

Post NameTotal
Pharmacist (Regular)560
Laboratory Technician (Regular)636
X-Ray Technician (Regular)116
Hostess Category A (Regular)1173
Pharmacist (Backlog)25
Pharmacist (Backlog)22


JSSC JPMCCE Recruitment Important Date

इस भर्ती प्रक्रिया में आधिकारिक विज्ञापन के अनुसार महत्वापूर्ण तिथि जो निचे बताया गया है उस तिथि तक अपना आवेदन विभाग को प्रस्तुत कर सकते हैं।

ActivityDate
Starting Date to Apply Online23-01-2024
Last Date to Apply Online22-02-2024
Last Date for Payment of Fee26-02-2024
Last Date for Uploading Photo & Signature28-02-2024
Date of Modification in dedicated online application form01-03-2024 to Midnight 03-03-2024
Date of ExaminationNotify Later


Age Limit

आयु सीमा- आधिकारिक तौर पर जारी विज्ञापन के अनुसार आयु सीमा निम्नानुसार निर्धारित किया गया है।

Age CategoryAge Limit
Minimum Age18 Years
Maximum Age for UR/ EWS35 Years (as of 1.8.2023)
Maximum Age for OBC/ BC37 Years (as of 1.8.2023)
Maximum Age for Women Candidates38 Years (as of 1.8.2023)
Maximum Age for SC/ ST Candidates40 Years (as of 1.8.2023)
Crucial Date for Lower Age Limit1.8.2023
Crucial Date for Higher Age Limit1.8.2019
Age RelaxationApplicable as per rules

आयु सीमा छूट एवं अन्य जानकारियों के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन देखिये।


JSSC JPMCCE 2023 Regular Naukri Selection Process

चयन प्रक्रिया– अभ्‍यर्थियों के चयन हेतु विभाग द्वारा लिखित परीक्षा/मेरिट लिस्‍ट/कौशल परीक्षा/दस्‍तावेज सत्‍यापन/फिजिकल टेस्‍ट/साक्षात्‍कार/ जो भी लागू हो आयोजित की जायेगी। Selection Process की सम्पूर्ण जानकारी के लिए नीचे Official PDF Notification जरूर चेक करें।


JSSC JPMCCE Regular Bharti Salary Per Month

सैलरी- कृपया Job Salary संबंधित अधिक जानकारी के लिए इस झारखंड सरकारी जॉब का Official Notification जरूर चेक करें

Important Document

1. शैक्षिक योग्यता (पद के अनुसार)
2. जन्मतिथि प्रमाण पत्र
3. पहचान प्रमाण पत्र
4. पासपोर्ट साइज फोटो
5. जाति प्रमाण पत्र
6. निवास प्रामाण पत्र
7. रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र
8. अनुभव प्रमाण पत्र यदि हो तो


Application Fees

एप्लीकेशन फीस – झारखंड पैरामेडिकल संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2023 की ऑनलाइन फिश निचे दिया गया है जो इस प्रकार से है –

  • General/OBC/ Ex-Serviceman/ Women: 100/-
  • SC/ST/EWS/PH: 50/-


अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल Notification जरूर चेक करें।


JSSC JPMCCE Regular Vacancy Recruitment Apply Online

आवेदन कैसे करें- जो भी उमीदवार इस भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करना चाहते है वे सभी छात्र विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट www.jssc.nic.in में जाकर पहले आवेदन डाउनलोड करने के पश्चात उसमे मांगी गयी सभी जानकारी अच्छे से भरे और विभाग को ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करे।

Selection Process

नियुक्ति प्रक्रिया – इस भर्ती के लिए उमीदवार को निचे दिए गए इवेंट के माध्यम से गुजरना होगा जो इस प्रकार से है –

1. साक्षात्कार
2. दस्तावेज सत्यापन

ऑफिशियल नोटिफिकेशन यहाँ देखें

» विभागीय विज्ञापन यहाँ से करे डाउनलोड- क्लिक करे

» ऑफिसियल वेबसाइट देखने के लिए यहाँ क्लिक करे- क्लिक करे

» हमारे ग्रुप फैमली से जुड़े

» जॉइन व्हाट्सएप ग्रुप» जॉइन टेलीग्राम ग्रुप
Avatar of sarkariresult

नमस्कार, जय छत्तीसगढ़ मेरा नाम पंकज कुमार है। मै इस वेबसाइट का स्वामित्व/संचालक हूँ। मै इस ब्लॉग में छत्तीसगढ़ के न्यूज, शिक्षा, रोजगार, सरकारी योजना, प्रवेश पत्र, परीक्षा परिणाम, प्रतियोगी परीक्षा इत्यादि टॉपिक की जानकारी साझा करता हूँ।

Leave a Comment