www.rkmnarayanpur.org recruitment 2023 | रामकृष्ण मिशन आश्रम नारायणपुर में विभिन्न रिक्त पदों पर सीधी भर्ती

www.rkmnarayanpur.org recruitment 2023 | रामकृष्ण मिशन आश्रम नारायणपुर में विभिन्न रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के माध्यम से भर्ती किया जाना है।

Ramakrishna Mission Narayanpur Recruitment 2023: रामकृष्ण मिशन आश्रम नारायणपुर (छ0ग0) रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय महानदी भवन, नवा रायपुर अटल नगर के पत्र क्रमांक: एफ 24-44/2020/20-एक नवा रायपुर अटल नगर, दिनांक 13/09/2023 के अनुसार रामकृष्ण मिशन आश्रम, नारायणपुर की विभिन्न प्रवृत्तियों में निम्नानुसार स्वीकृत शैक्षणिक एवं गैर- शैक्षणिक पदों पर सीधी भर्ती के माध्यम से भर्ती किया जाना है।

सीधी भर्ती हेतु इच्छुक आवेदक ऑनलाईन माध्यम से दिनांक 18 सितम्बर 2023 से दिनांक 27 सितम्बर 2023 तक रामकृष्ण मिशन आश्रम की वेबसाइट http://rkmnarainpur.org/ या https://narainpur.rkmm.org/ के माध्यम से भर सकते हैं।

Ramakrishna Mission Narayanpur Vacancy 2023 के लिए पूरी जानकारी PDF के रूप में आपको इस पेज के सबसे निचे दिया गया है वहां जा कर आप PDF Download कर सकते है।

हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ click करे – क्लिक करे

Ramakrishna Mission Vidya mandira Recruitment 2023
WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Ramakrishna Mission Vidya mandira Recruitment 2023 : Notification Details

भर्ती संगठनरामकृष्ण मिशन आश्रम नारायणपुर
पद का नामविभिन्न पद
कुल रिक्तिकुल 53 पद
आवेदन का तरीकाऑनलाईन माध्यम से
अंतिम तिथि27 सितम्बर 2023
चयन प्रक्रियामेरिट लिस्ट, साक्षात्‍कार,कौशल परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन

www.rkmnarayanpur.org recruitment 2023 Age Details

आयु सीमा– सीधी भर्ती में अभ्यर्थी को निम्नलिखित शर्तें पूरी करनी होंगी-

  • 01 जुलाई 2023 को न्यूनतम आयु (व्याख्याता / शिक्षक / पी.टी.आई./ क्राफ्ट शिक्षक / सहायक शिक्षक विज्ञान / छात्रावास अधीक्षक / महिला अधीक्षिका / सहायक शिक्षक / जिम्नास्टिक शिक्षक तथा पी.टी.आई. (कोच)
    हेतु 21 वर्ष पूरी कर ली हो तथा 35 वर्ष की आयु पूरी न की हो।
  • 01 जुलाई 2023 को न्यूनतम आयु (सहायक वर्ग 03 / माली / चतुर्थ श्रेणी नियमित / चतुर्थ श्रेणी आकस्मिकता / नृत्य / चौकीदार आकस्मिकता / चौकीदार तथा रसोईया) 18 वर्ष पूरी कर ली हो तथा 35 वर्ष की आयु पूरी न की हो।
  • यदि अभ्यर्थी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति या अन्य पिछड़ा वर्ग (गगैर-क्रीमीलेयर) का हो तो उच्चतर आयु सीमा अधिकतम 5 वर्ष तक शिथिलनीय होगी।
  • छत्तीसगढ़ सिविल सेवा ( महिलाओं की नियुक्ति के लिये विशेष उपबंध) नियम 1997 के उपबंधों के अनुसार महिला अभ्यर्थियों के लिये उच्चतर आयु सीमा अधिकतम 10 वर्ष तक शिथिलनीय होगी।
  • उपरोक्त संवर्गों के किसी एक या एक से अधिक आधार पर छूट प्राप्त करने के उपरांत शासकीय सेवा में प्रवेश के लिए अधिकतम आयु 45 वर्ष से अधिक नहीं होगी।
  • अभ्यर्थी की ओर से अपनी अभ्यर्थिता के लिए किन्हीं भी साधनों से समर्थन अभिप्राप्त करने के किसी भी प्रयास को नियुक्तिकर्ता द्वारा चयन के लिए निरर्हित माना जा सकेगा।
  • कोई भी अभ्यर्थी, किसी सेवा या पद पर तब तक नियुक्त नहीं किया जाएगा जब तक कि उसे ऐसी स्वास्थ्य परीक्षा में, जो कि विहित की जाए, मानसिक या शारीरिक रूप से स्वस्थ तथा किसी मानसिक या शारीरिक दोष जो किसी सेवा या पद के कर्तव्य को पूरा करने में बाधा डाल सकता हो से मुक्त घोषित न कर दिया जाये परन्तु आपवादिक मामलों में अभ्यर्थी को उसकी स्वास्थ्य परीक्षा के पूर्व किसी सेवा या पद पर इस शर्त के अधीन अस्थायी नियुक्ति दी जा सकेगी कि यदि वह चिकित्सीय रूप से अस्वस्थ पाया जाता है तो उसकी सेवाएं तत्काल समाप्त की जा सकेंगी।
  • कोई भी अभ्यर्थी, किसी सेवा या पद के लिए उस स्थिति में पात्र नहीं होगा. यदि नियुक्ति प्राधिकारी का, ऐसी सम्यक जांच, जैसा कि यह आवश्यक समझे, के पश्चात् यह समाधान हो जाये कि वह अभ्यर्थी ऐसी सेवा या पद के लिए उपयुक्त नहीं है।
  • कोई भी अभ्यर्थी जिसे महिलाओं के विरुद्ध किसी अपराध का सिद्ध दोष ठहराया गया हो, किसी सेवा या पद के लिए पात्र नहीं होगा।
    परन्तु यदि किसी अभ्यर्थी के विरुद्ध न्यायालय में ऐसे मामले लंबित हों, तो उसकी नियुक्ति का मामला तब तक लंबित रखा जायेगा जब तक कि उस आपराधिक मामले का न्यायालय द्वारा अंतिम विनिश्चय न कर दिया जाये।
  • कोई भी अभ्यर्थी, जिसने विवाह के लिए नियत की गई न्यूनतम आयु से पूर्व विवाह कर लिया हो किसी सेवा या पद के लिए पात्र नहीं होगा।
  • छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (सेवा की सामान्य शर्तें) नियम, 1961 में दिये गये प्रावधान एवं शासन द्वारा समय-समय पर जारी किये गये निर्देशों के अनुसार निरर्हताएँ, अभ्यर्थियों के लिए लागू होंगी।

www.rkmnarayanpur.org recruitment 2023 Qualification Details

शैक्षणिक योग्यता– इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन अवलोकन कर सकते हैं।

  • मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से द्वितीय श्रेणी में अंग्रेजी विषय में स्नाकोत्तर/ समकक्ष एवं बी.एड. अनिवार्य
  • स्नातक में न्यूनतम 45 अक साथ उत्तीर्ण
  • डी.एड. / डी.एल.एड. / प्रशिक्षित स्नातक
  • इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन अवलोकन कर सकते हैं।

Important Dates

महत्वपूर्ण तिथियाँ

प्रारंभिक तिथि18 सितम्बर 2023
अंतिम तिथि 27 सितम्बर 2023

Application Process

आवेदन प्रक्रिया

  1. पदों की संख्या परिवर्तनीय है।
  2. अभ्यर्थियों को छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी होना आवश्यक है।
  3. अभ्यर्थी को आवश्यक न्यूनतम शैक्षणिक अर्हता एवं अन्य प्रमाण पत्र आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना अनिवार्य है। विभाग द्वारा परीक्षाफल जारी होने की तिथि के पश्चात् प्राप्त अर्हता प्रमाण पत्र मान्य नहीं होंगे।
  4. अभ्यर्थी को सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी स्थाई जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा अन्यथा विज्ञापन के तहत दर्शित छूट (आयु / आरक्षण) का लाभ प्राप्त नहीं होगा।
  5. अनुसूचित जनजाति / अनुसूचित जाति के विवाहित महिला अभ्यर्थियों को अपने नाम के साथ पिता के नाम अंकित जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य है, एवं तद्नुसार जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं किये जाने पर इसे मान्य नहीं किया जाएगा।
  6. यदि अभ्यर्थी छत्तीसगढ़ शासन के अधीन शासकीय विभाग / निगम / मण्डल / उपक्रम में कार्यरत हो अथवा भारत सरकार अथवा उनके किसी उपक्रम की सेवा में कार्यरत हो या राष्ट्रीकृत / अराष्ट्रीयकृत बैंक अथवा किसी भी विश्वविद्यालय में कार्यरत हो तो उन्हें नियुक्ति प्राधिकारी का अनापत्ति प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना होगा।
  7. एक ही वर्ष में दो डिग्री के संबंध में निर्णय माननीय उच्च न्यायालय छ.ग. बिलासपुर में दायर याचिका WPS No. 209 of 2020 व अन्य याचिका में दिये गये निर्णय के अनुसार होगा।
  8. मेरिट सूची के अनुसार अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन की सूचना एवं अन्य जानकारी संस्था के पोर्टल के माध्यम ऑनलाईन दी जायेगी। अभ्यर्थी नियमित रूप से संस्था के पोर्टल का अवलोकन करते रहेंगे।
  9. परीक्षा की तिथि विभाग द्वारा पृथक से जारी की जायेगी।
  10. ऐसे अभ्यर्थी जो एक से अधिक पद हेतु आवेदन करना चाहते है, उन्हें पृथक-पृथक आवेदन प्रस्तुत करना होगा । 14. सीधी भर्ती हेतु इच्छुक आवेदक ऑनलाईन माध्यम से दिनांक 18 सितम्बर 2023 से दिनांक 27 सितम्बर 2023 तक रामकृष्ण मिशन आश्रम की वेबसाइट http://rkmnarainpur.org/ या https://narainpur.rkmm.org/ के माध्यम से भर सकते हैं।
  11. विशेष पिछडी जनजाति के अभ्यर्थियों को चयन में प्राथमिकता दी जाएगी।
  12. नियुक्ति के पश्चात् अभ्यर्थियों को 01 माह के भीतर संबंधित जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय से चरित्र सत्यापन करवा कर अनिवार्य रुप से संस्था में जमा करना होगा।

Important Documents

महत्वपूर्ण दस्तावेज

1. शैक्षिक योग्यता (पद के अनुसार)
2. जन्मतिथि प्रमाण पत्र
3. पहचान प्रमाण पत्र
4. पासपोर्ट साइज फोटो
5. जाति प्रमाण पत्र
6. निवास प्रामाण पत्र
7. रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र
8. अनुभव प्रमाण पत्र यदि हो तो

www.rkmnarayanpur.org recruitment in hindi Process

चयन प्रक्रिया

» व्याख्याता / शिक्षक / पी.टी.आई. /क्राफ्ट शिक्षक / सहायक शिक्षक विज्ञान/छात्रावास अधीक्षक/ महिला अधीक्षिका / सहायक शिक्षक / जिम्नास्टिक शिक्षक / पी.टी.आई. (कोच) / मेडिकल ऑफिसर (संविदा)– पद हेतु लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों में से मेरिट सूची तैयार की जावेगी तथा मेरिट अंको के आधार पर कुल रिक्त पदों के 05 गुना अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जावेगा। अंतिम चयन लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार में प्राप्तांक के आधार पर किया जायेगा।

» सहायक वर्ग 03 पद हेतु– लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों में से कुल रिक्त पदों के 05 गुना अभ्यर्थियों को कौशल परीक्षा हेतु आमंत्रित किया जाएगा। कम्प्यूटर टायपिंग के संबंध मे 5000 की (Key) डिप्रेशन प्रति घंटा गति निर्धारण हेतु ली गई परीक्षा में सफल होना अनिवार्य होगा। कम्प्यूटर टायपिंग का 5000 की (Key) डिप्रेशन प्रति घंटा गति नहीं होने पर उम्मीदवार की उम्मीदवारी निरस्त कर दी जावेगी। अंतिम चयन लिखित परीक्षा एवं कौशल परीक्षा में प्राप्तांक के आधार पर किया जायेगा।

» चतुर्थ श्रेणी नियमित / चतुर्थ श्रेणी आकस्मिकता / नृत्व / चौकीदार आकस्मिकता / चौकीदार / रसोईया पद हेतु — लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा में प्राप्तांक के आधार पर किया जायेगा।

» चयन हेतु भर्ती परीक्षा का आयोजन रामकृष्ण मिशन आश्रम नारायणपुर द्वारा किया जायेगा परीक्षा में भाग लेने के इच्छुक अभ्यर्थी रामकृष्ण मिशन आश्रम नारायणपुर की वेबसाइट http://rkmnarainpur.org/. https://narainpur.rkmm.org/ का नियमित रूप से अवलोकन करते रहें।

» नियोक्ता प्राधिकारी द्वारा जारी चयन सूची जारी दिनांक से 01 वर्ष के लिये वैध होगी।

» प्रतीक्षा सूची की वैधता 01 वर्ष के लिए वैध रहेगी

» चयन के समय किसी पद पर समान अंक के अभ्यर्थी होने की स्थिति में जिस अभ्यर्थी की जन्मतिथि पहले की होगी उसका चयन किया जायेगा।

» मेरिट लिस्ट
» साक्षात्‍कार
» कौशल परीक्षा
» दस्तावेज सत्यापन

RKM Narayanpur Recruitment 2023 Important PDF Links

विभागीय विज्ञापन / आवेदन फॉर्म

» विभागीय विज्ञापन» आवेदन फार्म
Link 1Link 2
» जॉइन व्हाट्सएप ग्रुप» जॉइन टेलीग्राम ग्रुप

महत्वपूर्ण निर्देश: नवीनतम सरकारी नौकरी नोटिफिकेशन पाने के लिए आप सरकारी रिजल्ट मई. कॉम का अवलोकन जरूर करे, और रामकृष्ण मिशन आश्रम नारायणपुर नौकरी 2023 से सम्बंधित अधिक जानकारियों के लिए आप नोटिफिकेशन देख सकते है।

कृपया इस जानकारी को अपने दोस्तों को शेयर करें एवं उनकी हेल्प करें।

10 thoughts on “www.rkmnarayanpur.org recruitment 2023 | रामकृष्ण मिशन आश्रम नारायणपुर में विभिन्न रिक्त पदों पर सीधी भर्ती”

    • इसका जैसे ही आयेगा आपको ग्रुप में सूचना मील जायेगा जो आप हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर लो

      Reply

Leave a Comment