12वीं आर्ट्स के बाद कौन सी सरकारी नौकरी सबसे अच्छी है Which Government Job Is Best After 12th Arts?

Which Government Job Is Best After 12th Arts: विद्यार्थियों के लिए सरकारी नौकरियाँ हमेशा से एक लोकप्रिय विकल्प रही हैं क्योंकि वे सुरक्षित, सामाजिक मान्यता और आकर्षक आर्थिक लाभ देते हैं। हम इस लेख में आपको 12वीं आर्ट्स के बाद कौन सी सरकारी नौकरी सबसे अच्छी है, 12वीं आर्ट्स के बाद सरकारी नौकरी सूची देंगे जो आप अपने पसंदीदा क्षेत्र में करियर बना सकते हैं। तो नीचे आप 12th Arts ke Baad Govt Job List देख सकते हैं और अपने लिए सही करियर का चुनाव कर सकते हैं।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

भारत में सरकारी नौकरियां हमेशा से ही लोगो की पहली पसंद रही है, सरकारी नौकरियों को सामाजिक प्रतिष्ठा का कारण भी माना जाता है, जो एक तनाव मुक्त जीवन और नौकरी की सुरक्षा का वादा देती है। 12वीं पास करने के साथ सरकारी नौकरी के लिए आप आवेदन कर सकते है लेकिन सरकारी नौकरी में कड़ी प्रतिस्पर्धा होने के कारण नौकरी पाने की संभावना बहुत कम रहती है।

जिन लोगो ने क्लास 12th आर्ट्स स्ट्रीम से किया है वो गवर्नमेंट जॉब में ग्रुप B और ग्रुप C क लिए अप्लाई कर सकते है। 12वीं आर्ट्स के बाद सरकारी नौकरी सूची-

12वीं आर्ट्स के बाद सरकारी नौकरी सूची

12th arts ke baad govt job list in hindi: अभी के समय में ज्यादातर लोग गवर्नमेंट नौकरी पर ध्यान देते हैं। क्योंकि गवर्नमेंट नौकरी में नौकरी जाने का कोई खतरा नहीं होता, उसमें निश्चित वेतन होता है। साथ ही भत्ता भी मिलता है।

हालांकि दसवीं पास करने के बाद बच्चे अलग-अलग स्ट्रीम से 12वीं पास करते हैं। ऐसे में अलग-अलग स्ट्रीम के लिए अलग-अलग तरह की जॉब अपॉर्चुनिटी होती है।

इसी के कारण आज ज्यादातर बच्चे सरकारी नौकरियों की तैयारी में लग जाते हैं। लेकिन जो बच्चे 12वी आर्ट्स स्ट्रीम से पास किए होते हैं, उन्हें लगता है कि उनके लिए ज्यादा सरकारी नौकरियों की विकल्प नहीं है।

यदि आप आर्ट्स में सबसे अच्छी नौकरी कौन सी है? के बारे में जानकारी खोज रहे हैं तो यहां पर arts subject jobs list government के बारे में बताया है, जो आपके लिए काफी हेल्पफुल है इस लेख को अंत तक जरुर पढ़े।

  • भारतीय रेल
  • एलआईसी
  • कर्मचारी चयन आयोग
  • डाक विभाग
  • सेल
  • भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद
  • बीएसएफ
  • बीमा कंपनियां
  • वन अनुसंधान संस्थान
  • भारतीय जीवन बीमा निगम

12वीं के बाद कौन सी नौकरी अच्छी होती है

12वीं आर्ट्स के बाद कई सारी सरकारी नौकरियों की विकल्प है, जिसकी अच्छी तैयारी करके आप उसमें अच्छे पोस्ट पर नौकरी पा सकते हैं। साथ ही अच्छी सैलरी भी पा सकते हैं।

जिन बच्चों ने आर्ट्स स्ट्रीम से 12वीं एग्जाम दी है और उनका अच्छे परसेंटेज के साथ रिजल्ट आया है तो वे आगे सरकारी नौकरियों में अपना करियर बनाने की तैयारी कर सकते हैं।

SSC Multi Tasking Staff (MTS): मल्टी टास्किंग स्टाफ, कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित entrance exams में से एक, विभिन्न मंत्रालयों और सरकारी विभागों में सहायक कर्मचारियों के रूप में उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है।

SSC Combined Higher Secondary Level (CHSL): कर्मचारी चयन आयोग (SSC) कम डिवीजन क्लर्क और डेटा एंट्री ऑपरेटर के पदों के लिए उम्मीदवारों की भर्ती के लिए संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर (CHSL) परीक्षा का आयोजन करता है।

SSC Multi Tasking Staff: एसएससी एमटीएस परीक्षा कर्मचारी चयन आयोग या एसएससी द्वारा विभिन्न posts के लिए उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है, जैसे: Peon, दफ्तरी, जमादार, जूनियर गेस्टेटनेर ऑपरेटर, चौकीदार, सफाईवाला, माली इत्यदि.

12वीं के बाद कौन-कौन सी नौकरी कर सकते हैं

1 सरकारी अध्यापक

12th arts ke baad job 12वीं आर्ट्स से पास करने के बाद अपना करियर टीचिंग लाइन में बनाना चाहते हैं एक सरकारी टीचर बनने के लिए आपको अलग-अलग प्रकार के टीचिंग ट्रेनिंग कोर्स करने होते हैं,जो निम्नलिखित इस प्रकार है-

  • सीटीईटी (CTET )
  • टीईटी (TET)
  • प्राइमरी टीचर (PRT)
  • पीजीटी (PGT)
  • टीजीटी (TGT)
  • एनटीटी (NTT)

इन कोर्स को सरकारी टीचर बनने के लिए किया जाता हैं। इनमे से कोई एक कोर्स आपको करना होगा और उसकी ट्रेनिंग लेनी होगी तभी जाकर आप एक सरकारी टीचर बन सकते है यदि हम सरकारी टीचर की सैलरी की बात करें तो 25,000 रुपए से लेकर 80,000 रुपए तक होती है।

2 स्टेनोग्राफर की नौकरी

12वीं पास करने के बाद छात्र को स्टेनोग्राफर जॉब पाने के लिए एग्जाम देना होता है। जिसके बाद सरकार के विभिन्न विभागों में टाइपिंग करने का कार्य मिलता है।

यदि आप सरकारी विभाग में स्टेनोग्राफर की नौकरी पाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एसएससी (SSC) का एग्जाम देना होता है जिसमें उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।

हालांकि यह एग्जाम दो चरणों में करवाए जाते है पहला चरण में आपको कंप्यूटर बेस्ड ऑब्जेक्टिव एग्जाम देना होता है और इसके बाद दूसरा चरण का एग्जाम होता है जिसमे उम्मीदवार का स्किल टेस्ट किया जाता है।

यदि हम सरकारी विभाग में एक स्टेनोग्राफर की सैलरी की बात करें तो 25,000 रुपए से लेकर 30,000 रुपए प्रतिमाह होती है।

3 रेलवे ग्रुप डी में भर्ती

केंद्रीय सरकार के अंतर्गत आने वाली रेलवे मंत्रालय में सरकारी नौकरी पा सकते हैं। यदि आप आर्ट्स से 12वीं पास है और आपकी उम्र 18 वर्ष है तो आपको रेलवे ग्रुप डी में लेवल वन का एग्जाम देना होता है। जिसमें आप पास होने के बाद रेलवे के विभिन्न पदों पर कार्य कर सकते हैं। जैसे tracks, railway coaches, departments, stores etc यदि हम रेलवे ग्रुप डी में चयनित उम्मीदवारों के सैलरी की बात करें तो 20000 रुपए से लेकर 26000 रुपये प्रतिमाह होती है।

4 रेलवे टिकट कलेक्टर

रेलवे टिकट कलेक्टर की सरकारी नौकरी भी काफी अच्छी नौकरी साबित हो सकती है। एक टिकट कलेक्टर रेलवे में रेल में सफर करने वाले व्यक्ति का टिकट चेक करता है।

वह इस बात का ध्यान रखता है कि कोई भी व्यक्ति बिना टिकट के ट्रेन में सफर ना करें। यदि कोई उम्मीदवार रेलवे टिकट कलेक्टर बनना चाहता है तो उसकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए।

इसके अतिरिक्त उसे भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास होना जरूरी है। उसके बाद वो उम्मीदवार आरआरबी के द्वारा रेलवे टिकट कलेक्टर के पद के लिए आवेदन कर सकता है।

बात करें रेलवे टिकट कलेक्टर की सैलरी की तो इनकी सैलरी ग्रेड पे और भत्ते मिलाकर 35000 से लेकर 40000 तक होती है।

5 वन रक्षक

अगर आपको प्रकृति से प्रेम है तो फॉरेस्ट गार्ड उन नौकरियों में से एक है जिसमें आपको अपने जीवन पर पछतावा नहीं होगा क्योंकि आप देश के घने जंगलों के बीच में स्थित होंगे।

आप प्रकृति के बीच में ही सही से काम कर रहे होंगे। जो कोई भी जंगलों में रुचि रखता है, वह इस नौकरी के लिए एकदम सही है।

12वीं आर्ट्स से पास करने के बाद उम्मीदवार फॉरेस्ट गार्ड की नौकरी पाने के लिए एक एग्जाम देना होता है। जिसमें उम्मीदवार के पास होने के बाद उसे जंगलों की सुरक्षा के लिए फॉरेस्ट गार्ड के पद पर तैनात कर दिया जाता है।

इसमें उम्मीदवार को 35000 रुपए से लेकर 40000 रुपए तक सैलरी दी जाती है,और इसके अलावा कई सरकारी भत्ते भी दिए जाते हैं।

यह पद हाल ही में युवा उम्मीदवारों के साथ बहुत फेमस हो गया, जो प्रकृति-प्रेमी हैं और सरकारी नौकरी की चाह रखते है उनके लिए ये एक अच्छा करियर ऑप्शन है।

6 एसएससी सीएचएसएल

एसएससी सीएचएसएल का एग्जाम स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के द्वारा विभिन्न सरकारी कार्यालयों में विभिन्न पदों के भर्ती के लिए लिया जाता है।

भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम से ट्वेल्थ पास किया उम्मीदवार इस एग्जाम को दे सकता है।

एसएससी सीएचएसएल का एग्जाम तीन चरणों में होता है, जिसमें पहले चरण में कंप्यूटर बेस्ड ऑब्जेक्टिव पेपर होता है।

वहीं दूसरे चरण में डिस्क्रिप्टिव पेपर होता है, जिसमें उन्हें निबंध और लेटर राइटिंग लिखना होता है। तीसरे चरण में स्किल टेस्ट होता है।

एसएससी सीएचएसएल के विभिन्न पदों पर काम करने वाले उम्मीदवार का न्यूनतम सैलरी ₹25000 से ₹32000 तक होती हैं।

एसएससी सीएचएसएल के द्वारा निम्नलिखित पदों के भर्ती के लिए एग्जाम होता है:

  • Data Entry Operator (DEO)
  • Lower Division Clerk (LDC)/ Junior Secretariat Assistant (JSA)
  • Postal Assistants/Sorting Assistants (PA/SA)
  • Court Clerk

12th Arts Ke Baad Govt Job List For Girl In Hindi

रेलवे जॉब

  • एसईआर रिक्रूटमेंट
  • आरपीएफ रिक्रूटमेंट
  • आरआरबी एनटीपीसी

एडमिनिस्ट्रेटिव जॉब

  • एसएससी एमटीएस
  • एसएससी सीएचएसएल
  • आईसीएआर तकनीशियन
  • एसएससी स्टेनोग्राफर
  • डीएसएसएसबी क्लर्क

डिफेंस जॉब

  • बिहार पुलिस कांटेबल
  • सीआईएसएफ हेड कांस्टेबल
  • दिल्ली पुलिस कांस्टेबल
  • इंडियन आर्मी जीडी रिक्रूटमेंट

बैंकिंग जॉब

  • आईबीपीएस क्लर्क
  • एसबीआई क्लर्क

अन्य सरकारी जॉब

  • आईटीआई एप्रेटिंस
  • बीईसीआईएल
  • ओपीटीसीएल
  • जीआरसी
  • ट्रेनी ऑफिसर इन टीजेएसबी बैंक
  • एनआईओएस

12th Arts Ke Baad Govt Job List For Boy In Hindi

  • भारतीय तटरक्षक
  • बीईसीआईएल
  • ओपीटीसीएल
  • जीआरसी
  • ट्रेनी ऑफिसर इन टीजेएसबी बैंक
  • एनआईओएस

निष्कर्ष:

तो दोस्तों हमने आपको इस आर्टिकल में 12वीं आर्ट्स के बाद सरकारी नौकरी सूची, 12वीं आर्ट्स के बाद कौन सी सरकारी नौकरी सबसे अच्छी है(Best Government Jobs After 12th Arts in Hindi) इसके बारे में बताया। हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा धन्यवाद।

Leave a Comment