Janjgir Champa Rojgar Mela (2023): 1748 युवाओं को मिलेगी नौकरी, जानें रोजगार मेला के लिए कैसे करे आवेदन?

Janjgir Champa Rojgar Mela (2023): जांजगीर चांपा और सक्ती जिले के दसवीं, बारहवीं पास डिप्लोमा धारी बेरोजगार युवा साथी नौकरी की तलाश में है उसके लिए शानदार मौका निकल कर आया है, इसमें पेज में हम जानेगे की रोजगार मेला में कैसे अप्लाई करें? और रोजगार मेला 2023 क्या है? रोजगार मेला में कितने पदों के लिए Vacncy जारी किया गया है। इसके बारे में विस्तार से जानेगे।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

जानकारी के लिए आपको बता दू की ये रोजगार मेला 2023 के लिए आवेदन आपको Rojgar Mela 2023 Apply Online नहीं करना है इसे आपको “रोजगार मेला सह कैरियर मार्गदर्सन” ने रोजगार मेला का आयोजन लाइवलीहुड कॉलेज जांजगीर चांपा में 1748 पदों के लिए दिनांक 16 सितंबर 2023 को रखा गया है। जिसमे आपको स्वयं उपस्थित होकर वहां आवेदन करना होगा

Rojgar Mela Registration 2023 : Notification Details

भर्ती संगठनरोजगार मेला सह कैरियर मार्गदर्सन जांजगीर चांपा
पद का नामविभिन्न पद
कुल रिक्तिकुल 1748 पद
आवेदन का तरीकाऑफलाइन फॉर्म
अंतिम तिथि16 सितंबर 2023
चयन प्रक्रियामेरिट लिस्ट, साक्षात्‍कार,कौशल परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन
WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Rojgar Mela Official Website 2023

रोजगार मेला कब लगेगा? जैसा की हमने आपको ऊपर बताया है की जिला स्तरीय रोजगार मेला 2023 , CG रोजगार मेला 2023 दिनांक 16 सितंबर 2023 को रखा गया है।

जांजगीर चांपा और सक्ती जिले के युवा अपने समस्त मूल दस्तावेजों के साथ निर्धारित तिथि में उपस्थित होकर अवसर का लाभ उठा सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय जांजगीर चांपा की वेबसाइट में जा कर अवलोकन किया जा सकता है, रोजगार मेला ऑफिशल वेबसाइट नहीं दिया गया है जिले की वेबसाइट www.janjgirchampa.nic.in का भी अवलोकन कर सकते हैं।

रोजगार मेला हेल्पलाइन नंबर. अभी तो फिलहार इस मेले के लिए कोई हेल्प लाइन नंबर नहीं दिया गया है आपको रोजगार मेला के लिए लाइवलीहुड कॉलेज जांजगीर चांपा में स्वयं जाना होगा।

CG Rojgar Mela 2023 Name Of Employer

इस रोजगार मेला में भाग लेने वाले नियोजक का नाम और पद आपको टेबल में बताया गया है जिससे आप कौन से कंपनी में जा रहे है उसका अंदाजा आपको हो सकते और ये कम्पनियाँ आपको कितना पेमेंट यानि Rojgar Mela Salary कितना मिलेगा आपको वही जा कर पता चलेगा।

नियोजक का नामपद संख्या
डी.बी.पावर लिमिटेड बाडादरहा डमरा 20
एक्सिस बैंक चांपा10
नवकिसान बॉयो प्लांटेक बिलासपुर29
बांबे इंटेलिजेन्स सिक्युरिटी रायपुर100
न्यूट्रीन्टी क्राप केयर बिलासपुर47
फायर सेफ्टी एण्ड डिजास्टर मैनेजमेंट इन्स्टीट्यूट240
डी. एम. गट्टानी होन्डा04
वेदांता स्कील्ड स्कूल बाल्को कोरबा240
केपस्टन सर्विस लिमिटेड हैदराबाद575
टीआरव्ही इंडस्ट्रीज़ कोरबा280
आरसमेंटा सीमेंट प्लांट न्यूको विस्टा लिमिटेड03
भारतीय जीवन बीमा निगम नैला150
चैतन्य इंडिया लिमिटेड रायगढ़50
कुल पद1748

Rojgar Mela 2023 Age Details (आयु सीमा)

रोजगार मेला रजिस्ट्रेशन 2023 में आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से 45 वर्ष तक होनी चाहिए.

Chhattisgarh Rojgar Mela 2023 Qualification Details (शैक्षणिक योग्यता)

सभी पद के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास 12वीं पास बीएससी कृषि विज्ञान एवं पावर प्लांट हेतु शैक्षणिक योग्यता आईटीआई ,इलेक्ट्रिशियन , फिटर,वेल्डर के साथ अनुभव माँगा गया है और अधिक जानकारी के लिए निचे pdf डाउनलोड कर सकते है।

Cg Rojgar mela date(महत्वपूर्ण तिथियाँ)

अधिसूचना दिनांक16 सितंबर 2023
अंतिम तिथि 16 सितंबर 2023

CG Rojgar Panjiyan Login (आवेदन प्रक्रिया)

CG Rojgar Panjiyan अर्थात आपको CG रोजगार पंजीयन लॉगिन करने की जरुरत नहीं है आपको 16 सितंबर 2023 को लाइवलीहुड कॉलेज जांजगीर चांपा में खुद उपस्थित होकर आवेदन करना है।

Important Documents (महत्वपूर्ण दस्तावेज)

1. शैक्षिक योग्यता (पद के अनुसार)
2. जन्मतिथि प्रमाण पत्र
3. पहचान प्रमाण पत्र
4. पासपोर्ट साइज फोटो
5. जाति प्रमाण पत्र
6. निवास प्रामाण पत्र
7. रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र
8. अनुभव प्रमाण पत्र यदि हो तो

Process (चयन प्रक्रिया)

» मेरिट लिस्ट
» साक्षात्‍कार
» कौशल परीक्षा
» दस्तावेज सत्यापन

Important PDF Links

विभागीय विज्ञापन / आवेदन फॉर्म

» विभागीय विज्ञापन» वेबसाइट
Link 1Link 2
» जॉइन व्हाट्सएप ग्रुप» जॉइन टेलीग्राम ग्रुप

आपके द्वारा अक्सर पूछे जाने वाले सवाल-FAQ

1. रोजगार मेला 2023 क्या है?

अलग-अलग नियोजको के द्वारा रोजगार उपलब्ध करना है जिसमे बेरोजगार युवा भाग ले कर अपना कैरियर को अच्छी दिशा दे सकते है जिसे ही रोजगार मेला कहा जाता है।

2. CG रोजगार मेला में कैसे अप्लाई करें?

रोजगार मेला का आयोजन लाइवलीहुड कॉलेज जांजगीर चांपा में 1748 पदों के लिए दिनांक 16 सितंबर 2023 को रखा गया है।

3. CG रोजगार मेला कब लगेगा?

फ़िलहाल अभी छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा और सक्ती जिले में रोजगार मेला का आयोजन लाइवलीहुड कॉलेज जांजगीर चांपा में रखा गया है।

महत्वपूर्ण निर्देश: नवीनतम सरकारी नौकरी नोटिफिकेशन पाने के लिए आप सरकारी रिजल्ट मई. कॉम का अवलोकन जरूर करे, और Janjgir Champa Rojgar Mela (2023) से सम्बंधित अधिक जानकारियों के लिए आप नोटिफिकेशन देख सकते है।

कृपया इस जानकारी को अपने दोस्तों को शेयर करें एवं उनकी हेल्प करें।

Leave a Comment