Krishi Vibhag Me Naukari Kaise Paye: आप में से ऐसे बहुत सारे ऐसे विद्यार्थी हैं जो पेड़ पौधों से संबंधित अच्छी खासी जानकारी रखते हैं और उन्हें ज्यादातर खेती किसानी के बारे में अच्छी खासी जानकारी होती है मेरा मानना है कि आज भी हमारे देश में ज्यादातर जनसंख्या खेती करते हैं और उसी के ऊपर निर्भर है, इसी कारण से बहुत से स्टूडेंट्स कृषि विभाग में नौकरी पाना चाहते है।
आज भी बहुत सारे स्टूडेंट्स पेड़ पौधे में इंटरेस्ट रखते हैं और वे 12th कंप्लीट करने के बाद 12वीं के बाद एग्रीकल्चर ऑफिसर कैसे बने? सम्बंधित सवाल स्टूडेंट्स के मन में रहते है, जानकारी के लिए आपको बता दे की कृषि विभाग में आपको बहुत सारे ऐसे पद मिल जाएंगे जिन पदों पर काम करके आप अच्छा पैसा कमा सकते है।
आज के इस आर्टिकल में आज हम आपके ऐसे सवालो के बारे में जानकारी देने वाले है जिससे आपका कृषि विभाग में नौकरी पाने से रिलेटेड पूरी जानकारी आपको मिल जाये जैसे-कृषि विभाग में नौकरी कैसे पायें, कृषि अधिकारी बनने के लिए क्या करना पड़ता है, कृषि अधिकारी के लिए कौन सी परीक्षा सबसे अच्छी है, एग्रीकल्चर के लिए सबसे ज्यादा सैलरी कितनी है, एग्रीकल्चर ऑफिसर का क्या काम होता है इस तरह के सवालो के जवाब आपको पेज के माध्यम से देने वाले है।
तो चलिए एग्रीकल्चर लेकर हम क्या क्या बन सकते हैं अगर आप इसके बारे में पूरी इन्फॉर्मेशन चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए।
कृषि विभाग में क्या क्या काम करना पड़ता है?
आज हम आपको एग्रीकल्चर सुपरवाइजर, एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर और असिस्टेंट एग्रीकल्चर ऑफिसर पोस्ट के बारे में जानकारी देने वाले हैं जिसके द्वारा आप डायरेक्ट एग्जाम देकर कृषि विभाग में जॉब पा सकते हैं।
असिस्टेंट एग्रीकल्चर ऑफिसर का मुख्य काम खेती करने वाले किसानों के साथ मीटिंग करके उन्हें सरकार द्वारा चलाई जाने वाली नई-नई योजनाओं के बारे में जानकारी देना होता है जिससे किसान इन योजनाओं का लाभ ले सकें।
किसानों को लोन दिलाने, दिए गए लोन को रिकवर करने इसके अलावा बैंक द्वारा चलाई गई नई-नई योजनाओं के बारे में किसानों को बताने का काम एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर का होता है जिससे किसान इन योजनाओं का लाभ ले सकें।
किसानों को नई-नई टेक्नोलॉजी के बारे में बताना आने वाली नई फसलों के बारे में जानकारी देना तरह-तरह की खादों के बारे में बताने का काम एग्रीकल्चर सुपरवाइजर का होता है जिससे किसान खेती में ज्यादा से ज्यादा फायदा ले सकें और अच्छी फसल की पैदावार कर सकते है।
एग्रीकल्चर सब्जेक्ट में कौन कौन सी नौकरियां होती है
वैसे तो कृषि विभाग के कई सारे अलग-अलग पद होते हैं और सभी पदों पर काम करने वाले व्यक्ति भी अलग-अलग होते हैं इसके लिए भर्ती प्रक्रिया भी अलग अलग ही रखी गयी है तो एग्रीकल्चर लेकर हम क्या क्या बन सकते हैं इसकी जानकारी आपको निचे दिया गया है।
- Farm Worker (खेत मजदूर)
- Grower (उत्पादक)
- Grain Elevator Operator (अनाज लिफ्ट ऑपरेटर)
- Purchasing Agent (क्रय एजेंट)
- Agriculture Specialist (कृषि विशेषज्ञ)
- Agricultural Equipment Technician (कृषि उपकरण तकनीशियन)
- Warehouse Manager (गोदाम प्रबंधक)
- Sales Representative (बिक्री प्रतिनिधि)
- Crop Manager (फसल प्रबंधक)
- Environmental Engineer (पर्यावरण इंजीनियर)
- Feed Mill Manager (फ़ीड मिल प्रबंधक)
- Research Scientist (अनुसंधान वैज्ञानिक)
- Agronomist (कृषिविज्ञानी)
- Operations Management (संचालन प्रबंधन)
- Gardener (माली)
- Agricultural Economist (कृषि अर्थशास्त्री)
- Environmental Engineer (पर्यावरण इंजीनियर)
- Talent Manager (प्रतीभा प्रबंधक)
- Agronomy Sales Manager (कृषि विज्ञान बिक्री प्रबंधक)
- Agribusiness (कृषि व्यवसाय)
- Scientist Agriculture/Forestry (वैज्ञानिक कृषि/वानिकी)
- Ecologist (परिस्थिति विज्ञान शास्री)
- Forester (वनवासी)
- Food Technology
- Environmental Scientist (पर्यावरण वैज्ञानिक)
- Breeding Nursery Manager (प्रजनन नर्सरी प्रबंधक)
- Feed Mill Manager (फ़ीड मिल प्रबंधक)
कृषि अधिकारी के लिए कौन सी परीक्षा सबसे अच्छी है
एग्रीकल्चर में 12वीं के बाद क्या करें, छात्रों के पास कृषि क्षेत्र में पाठ्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए कई विकल्प हैं। कुछ लोकप्रिय पाठ्यक्रम यहां सूचीबद्ध हैं:-
Certificate Courses:
Certificate in Agriculture Science
Certificate course in Food & Beverage Service
Certificate course in Bio-fertilizer Production
Diploma Courses:
Diploma in Agriculture
Diploma Courses in Agriculture and Allied Practices
Diploma in Food Processing
Bachelor Courses (B.Sc):
Bachelor of Science in Agriculture
Bachelor of Science (Honors) in Agriculture
Bachelor of Science in Crop Physiology
Master Courses (M.Sc):
Master of Science in Agriculture
Master of Science in Biological Sciences
Master of Science in Agriculture Botany
Doctoral Courses:
Doctor of Philosophy in Agriculture
Doctor of Philosophy in Agriculture Biotechnology
Doctor of Philosophy in Agricultural Entomology
कृषि विभाग में नौकरी पाने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए
एग्रीकल्चर फील्ड में ग्रेजुएशन पास होना जरूरी है इसके साथ ही कैंडिडेट की आयु सीमा 18 से 40 साल के बीच में होनी चाहिए।
ओबीसी वालो को 3 साल की छूट भी दी जाती है, जिसके अनुसार ओबीसी वालो की आयु सीमा 18 से 43 साल के बीच में होनी चाहिए।
एससी, एसटी वालों को 5 साल की छूट में दी जाती है. जिसके अनुसार एससी, एसटी वालों की आयु सीमा 18 से 45 साल के बीच में होनी चाहिए।
कृषि विकास अधिकारी की सैलरी कितनी होती है
भारत में कृषि अधिकारी का वेतन ₹ 0.2 लाख से ₹ 8.1 लाख के बीच है और औसत वार्षिक वेतन ₹ 4.7 लाख है।
एग्रीकल्चर में सबसे बड़ी नौकरी कौन सी है
एग्रीकल्चर में 11 सबसे बड़ी नौकरी-
- एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर ( Agriculture Field Officer )
- जिला गन्ना अधिकारी ( District Sugarcane Officer )
- डिस्ट्रिक्ट हॉर्टिकल्चर ऑफिसर ( District Horticulture Officer )
- असिस्टेंट एग्रीकल्चर ऑफिसर ( Assistant Agriculture Officer )
- एग्रीकल्चर डेवलपमेंट ऑफिसर ( Agriculture Development Officer )
- एग्रीकल्चर एक्सटेंशन ऑफिसर ( Agriculture Extension Officer)
- एग्रीकल्चर ऑफिसर ( Agriculture Officer )
- इंडियन फारेस्ट ऑफिसर ( Indian Forest Officer )
- एग्रीकल्चर प्रोफेसर ( Agriculture Professor )
- एग्रीकल्चर साइंटिस्ट ( Agricultural Scientist )
- डायरेक्टर जनरल ऑफ एग्रीकल्चर ( Director General of Agriculture )