कार्यालय अधिष्ठाता शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय उत्तर बस्तर कांकेर भर्ती हेतु दस्तावेज सत्यापन की सूचना | kanker.gov.in recruitment 2023

कार्यालय अधिष्ठाता शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय उत्तर बस्तर कांकेर भर्ती हेतु दस्तावेज सत्यापन की सूचना | kanker.gov.in recruitment 2023 (छ.ग.) 494334

कार्यालय अधिष्ठाता शासकीय चिकित्सा महाविद्यालयउत्तर बस्तर कांकेर भर्ती हेतु दस्तावेज सत्यापन की सूचना (छ.ग.) 494334 तृतीय श्रेणी पद (लैब टेक्निशियन) एवं चतुर्थ श्रेणी पदों (1. भृत्य /चौकीदार, 2. टेलर, 3. स्वीपर, 4. पंप अटेंडेंट, 5. नाई, 6. कुक / असिस्टेंट, 7. धोबी,8. पैकर, 9 लैब अटेंडेंट, 10. स्ट्रेचर बेयरर, 11. ब्लैक स्मिथ 12. अटेंडेंट) की सीधी भर्ती हेतु दस्तावेज सत्यापन की सूचना। kanker.gov.in recruitment 2023

कार्यालयीन विज्ञापन क्रमांक / स्था / भर्ती / 2022/466 कांकेर दिनांक- 05/01/2022 के द्वारा “विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड बस्तर संभाग के माध्यम से रिक्त पदों की पूर्ति हेतु ऑनलाईन आवेदन मंगाया गया था।

उत्तर बस्तर कांकेर भर्ती ऑनलाईन आवेदन उपरांत “विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड बस्तर संभाग के द्वारा प्राप्त मेरिट सूची अनुसार दिनांक 20 21 एवं 25 सितम्बर 2023 को अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन संलग्न सूची में उल्लेखित तिथि एवं समय अनुसार किया जावेगा संलग्न सूची में उल्लेखित तिथि एवं समय के पश्चात आने वाले अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन किसी भी परिस्थिति में नहीं किया जावेगा सत्यापन हेतु शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय, नांदनमारा, कांकेर में निर्धारित तिथि एवं समय अनुसार अपने दस्तावेजों की मूल प्रति के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे।

kanker.gov.in recruitment 2023 Notification Details

उत्तर बस्तर कांकेर भर्ती Notification Details
WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

नोट- अवकाश दिवस-22, 23 और 24 सितम्बर 2023 को सरकारी छुट्टी होने के कारण दस्तावेज का सत्यापन नहीं किया जायेगा।

दस्तावेजों के सत्यापन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश:

  • जिस सरल क्रमांक के जिस वर्ग के अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन हेतु बुलाया गया है. उन्ही वर्ग के आवेदको को उक्त दिवस में सत्यापन हेतु आना अनिवार्य होगा। निर्धारित तिथि एवं समय पर अभ्यर्थियों को उपस्थित होना अनिवार्य है अन्य दिवस पर उपस्थित होने से उपस्थिति मान्य नहीं की जायेगी।
  • अभ्यर्थी को अपने साथ विज्ञापन में दर्शित समस्त दस्तावेज की मूल प्रति एवं दो स्वयं प्रमाणित छायाप्रति एवं 02 पासपोर्ट साईज फोटो लाना अनिवार्य है। सेवा अनुभव प्रमाण पत्र / कोविड कार्य प्रमाण पत्र नियोक्ता कर्ता अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र संलग्न करें। ( संलग्न प्रारूप 01 एवं 02 अनुसार)
  • अभ्यर्थी के पास आवश्यक शैक्षणिक आर्हता, अनुभव एवं अन्य आर्हता ऑनलाईन करने हेतु निर्धारित अंतिम तिथि ( 07/02/2022) तक धारित करना आवश्यक है।
  • यदि अभ्यर्थी छ.ग. शासन के अधीन शासकीय विभाग / निगम / उपक्रम में कार्यरत् होतो नियुक्ति प्राधिकारी / कार्यालय प्रमुख से अनापत्ति प्रमाण पत्र संलग्न करें।
  • अभ्यर्थी अपने साथ पहचान पत्र (पेन कार्ड / आधार कार्ड / ड्राईविंग लाईसेंस / मतदाता परिचय पत्र ) की मूल प्रति एवं दो स्वयं प्रमाणित छायाप्रति लाना अनिवार्य है।
  • अभ्यर्थी को उक्त दस्तावेज परिक्षण में सम्मिलित होने के लिए किसी भी प्रकार का टीए / डीए इस कार्यालय / संस्था द्वारा देय नहीं होगा।
  • यदि किसी अभ्यर्थी द्वारा निर्धारित समय सीमा में उपरोक्तानुसार दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया जाता है तो उन्हें उक्त दस्तावेज प्रस्तुत करने हेतु पृथक से अतिरिक्त समय नहीं दिया जायेगा।
  • अभ्यर्थी का दस्तावेज सत्यापन किये जाने हेतु निर्धारित स्थल : शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय, नांदनमारा कांकेर (छ.ग.)
  • चयन उपरांत यदि कोई जानकारी असत्य / फर्जी पायी जाती है, तो अभ्यर्थी की नियुक्ति समाप्त कर दी जायेगी तथा संबंधित के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।
  • भर्ती प्रक्रिया के उपरांत किसी भी प्रकार की वाद पर अंतिम निर्णय लिये जाने का अधिकार नियुक्तिकर्ता अधिकारी के पास सुरक्षित रहेगा।

टिप- उपरोक्त सूचि में दिया गया सभी जानकारी तिथि और समय के बाद आने वाले उमीदवारो का दस्तावेज परिक्षण किसी भी स्तिथि में नहीं किया जायेगा इस बात का जरूर ध्यान रखे।

Important PDF Links

विभागीय विज्ञापन / आवेदन फॉर्म

» विभागीय विज्ञापन» आवेदन फार्म
Link 1Link 2
» जॉइन व्हाट्सएप ग्रुप» जॉइन टेलीग्राम ग्रुप

Leave a Comment