Cg Police New Vacancy 2023: छत्तीसगढ़ शासन गृह (पुलिस) विभाग के द्वारा पत्र क्रमांक एफ 2-04/2023/ दो – गृह / नवा रायपुर, दिनांक 21.08.2023 के माध्यम से छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल भर्ती अन्तर्गत मेल नर्स, फिमेल नर्स, लैब टेक्निशियन, फार्मासिष्ट, नर्सिंग असिस्टेंट, कम्पाउण्डर ड्रेसर के कुल – 50 (तकनीकी पद) रिक्त पदों को भरने की सहमति प्रदान की गई है।
उक्त पत्र के अनुक्रम में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की वाहिनियों में रिक्त पदों की पूर्ति हेतु छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासियों के इच्छुक पात्र पुरुष / महिला उम्मीदवारों से छत्तीसगढ़ पुलिस की वेबसाइट www.cgpolice.gov.in पर दिनांक 20/10/2023 से ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं।
पुलिस मुख्यालय, छत्तीसगढ़, सेक्टर – 19, नवा रायपुर, अटल नगर 492002 ई-मेल -igcafphq.2011@gmail.com, फोन नं. 0771-2434959, फैक्स नं. 0771-2434009
D क्रमांक-पु.मु./अ.म.नि./ छ. स. बल मुख्या. / सेक्शन – 3 (भर्ती) /I – 1009 / 23,
// विज्ञापन // दिनांक : 06/10/2023
Also Read-छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती 2023 का Online फॉर्म इस दिन से होगा चालू CG Police Bharti 2023 पूरी जानकारी
ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रारंभिक तिथि 20/10/2023 (शुक्रवार)
ऑनलाइन आवेदन-पत्र भरकर ऑनलाइन परीक्षा शुल्क भरने की अंतिम तिथि- 30/11/2023 (गुरूवार) रात्रि 11.59 तक
हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ click करे – क्लिक करे
Cg Police New Vacancy 2023: Notification Details
भर्ती संगठन | छत्तीसगढ़ शासन गृह (पुलिस) विभाग |
पद का नाम | मेल नर्स, फिमेल नर्स, लैब टेक्निशियन, फार्मासिष्ट, नर्सिंग असिस्टेंट, कम्पाउण्डर ड्रेसर |
कुल रिक्ति | कुल 50 पद |
आवेदन का तरीका | ऑनलाईन माध्यम से |
अंतिम तिथि | 30/11/2023 (गुरूवार) रात्रि 11.59 तक |
चयन प्रक्रिया | मेरिट लिस्ट, साक्षात्कार,कौशल परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन |
Official Website | www.cgpolice.gov.in |
रिक्त पदों की संख्या-
पदनाम | संख्या |
मेल नर्स | 10 |
फिमेल नर्स | 04 |
लैब टेक्निशियन | 01 |
फार्मासिष्ट | 14 |
नर्सिंग असिस्टेंट | 07 |
कम्पाउण्डर | 12 |
ड्रेसर | 03 |
कुल – | 50 |
आरक्षण :-विज्ञापित पदों में शासन के निर्देशानुसार पात्र भूतपूर्व सैनिकों के लिये 10% एवं छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासी महिलाओं के लिए 30 समस्तर एवं प्रभागवार आरक्षण होगा।
भर्ती केन्द्र :-आवेदन पत्र, प्रमाण-पत्र, दस्तावेजों की जांच हेतु 4थी वाहिनी छ. स. बल, माना, जिला – रायपुर ।
शैक्षिक योग्यता (Qualification)
शैक्षणिक अर्हता-– इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता इस प्रकार है-
मेल नर्स :->
अपेक्षित न्यूनतम शैक्षणिक अर्हता – 12वीं कक्षा (10+2), जीव विज्ञान / भौतिक शास्त्र / रसायन शास्त्र विषय में उत्तीर्ण
व्यावसायिक योग्यता –(1) – तीन वर्षीय मेडिकल पाठ्यक्रम जो छत्तीसगढ़ शासन द्वारा अधिकृत है अथवा
(2) – चार वर्षीय वी. एस. सी. नर्सिंग, अथवा
(3) – 3 वर्ष 6 माह (साढ़े तीन वर्षीय) जनरल नर्सिंग ट्रेनिंग (जी. एन. टी.), अथवा
(4) – तीन वर्षीय जनरल नर्सिंग ट्रेनिंग ।
अन्य अर्हता एवं योग्यता – छः माह का इंटर्नशीप जिसका छत्तीसगढ़ नर्सिंग काउन्सिल अथवा अन्य राज्यों के किसी अधिकृत नर्सिंग काउन्सिल पंजीयन हो।
फिमेल नर्स :->
अपेक्षित न्यूनतम शैक्षणिक अर्हता – 12वीं कक्षा (10+2), जीव विज्ञान / भौतिक शास्त्र / रसायन शास्त्र विषय में उत्तीर्ण
व्यावसायिक योग्यता-(1) तीन वर्षीय मेडिकल पाठ्यक्रम जो छत्तीसगढ़ शासन द्वारा अधिकृत है अथवा
(द2) चार वर्षीय बी. एस. सी. नर्सिंग, अथवा
(3) 3 वर्ष 6 माह (साढ़े तीन वर्षीय) जनरल नर्सिंग ट्रेनिंग (जी. एन. टी.), अथवा
(4) तीन वर्षीय जनरल नर्सिंग ट्रेनिंग एण्ड मिडवायफरी (जी.एन.एम.) पाठ्यक्रम उत्तीर्ण
अन्य अर्हता एवं योग्यता – छः माह का इंटर्नशीप जिसका छत्तीसगढ़ नर्सिंग काउन्सिल अथवा अन्य राज्यों के किसी अधिकृत नर्सिंग काउन्सिल पंजीयन हो ।
लैब टेक्निशियन :->
अपेक्षित न्यूनतम शैक्षणिक अर्हता – 12वीं कक्षा (10+2), जीव विज्ञान / भौतिक शास्त्र /रसायन शास्त्र विषय में उत्तीर्ण.
व्यावसायिक योग्यता –दस माह का या एक वर्षीय रोग विज्ञान टेक्निशियन पाठ्यक्रम (पैथोलॉजी टेक्निशियन) उत्तीर्ण या चिकित्सीय रोग विज्ञान डिप्लोमा (डिप्लोमा इन मेडिकल पैथोलॉजी ) ।
फार्मासिस्ट :->
अपेक्षित न्यूनतम शैक्षणिक अर्हता – 12वीं कक्षा (10+2), जीव विज्ञान / भौतिक शास्त्र / रसायन शास्त्र विषय में उत्तीर्ण
व्यावसायिक योग्यता -(1) फार्मासिस्ट का डिप्लोमा जो छत्तीसगढ़ शासन द्वारा मान्यता प्राप्त हो ।
(2) फार्मेसी कौंसिल के फार्मासिस्ट के रूप में पंजीयन ।
नर्सिंग असिस्टेंट :->
अपेक्षित न्यूनतम शैक्षणिक अर्हता – 12वीं कक्षा (10+2), जीव विज्ञान / भौतिक शास्त्र / रसायन शास्त्र विषय में उत्तीर्ण
व्यावसायिक योग्यता –एक वर्षीय पैरामेडिकल प्रमाण-पत्र पाठ्यक्रम, जो छत्तीसगढ़ शासन द्वारा अधिकृत है, के साथ पैरामेडिकल कार्यकर्ता (वर्कर) के रूप में पंजीकृत ।
कम्पाउण्डर :->
अपेक्षित न्यूनतम शैक्षणिक अर्हता – 12वीं कक्षा (10+2), जीव विज्ञान / भौतिक शास्त्र / रसायन शास्त्र विषय में उत्तीर्ण
(1) फार्मासिस्ट का डिप्लोमा जो छत्तीसगढ़ शासन द्वारा मान्यता प्राप्त हो ।
(2) फार्मेसी कौंसिल के फार्मासिस्ट के रूप में पंजीयन ।
ड्रेसर :->
अपेक्षित न्यूनतम शैक्षणिक अर्हता – 12वीं कक्षा (10+2), जीव विज्ञान / भौतिक शास्त्र / रसायन शास्त्र विषय में उत्तीर्ण
व्यवसायिक योग्यता-एक वर्षीय ड्रेसर पाठ्यक्रम प्रमाण-पत्र उत्तीर्ण, जो स्वास्थ्य संस्थान द्वारा मान्यता प्राप्त हो ।
- इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन अवलोकन कर सकते हैं।
पदों का नाम (Name of Posts)
पदों का नाम- मेल नर्स, फिमेल नर्स, लैब टेक्निशियन, फार्मासिष्ट, नर्सिंग असिस्टेंट, कम्पाउण्डर ड्रेसर
कुल वैकेंसी – कुल 50 पद
महत्वपूर्ण तिथियाँ (Imp. Dates)
- नौकरी प्रकाशित होने की तिथि: 20/10/2023 (शुक्रवार)
- आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि: 30/11/2023 (गुरूवार) रात्रि 11.59 तक
आयु सीमा (Age Limit & Relaxation)
कृपया CG POLICE Recruitment Age Limit में छूट एवं अन्य जानकारियों के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन देखिये।
सिलेक्शन (Selection Process)
चयन प्रक्रिया–
प्रथमतः प्राप्त आवेदन पत्रों के आधार पर चयन समिति, मूल दस्तावेजों (छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी प्रमाण-पत्र / जीवि रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र, “ शैक्षणिक अर्हता / व्यावसायिक योग्यता / अन्य अर्हता एवं योग्यता / अनुभव “प्रमाण-पत्र) की जांच करेगी, ऐसे अभ्यर्थ जो सीधी भर्ती के पात्रता मानदण्ड पूर्ण करते हों, कि शैक्षणिक अर्हता, व्यावसायिक अर्हता एवं योग्यता एवं अनुभव का मूल्यांकन किया जायेगा, जो 22 अंको का होगा । मूल्यांकन का पृथक-पृथक अंक तथा मानदण्ड निम्नानुसार होगा :-
- शैक्षणिक अर्हता (100 अंक),
- व्यावसायिक अर्हता एवं योग्यता (100 अंक),
- अनुभव (20 अंक) ।
नोटः- अभ्यर्थी के पास उपर्युक्त आवश्यक शैक्षणिक अर्हताओं, व्यावसायिक योग्यताओं एवं अन्य अर्हताओं, योग्यताओं तथा अनुभव का “प्रमाण-पत्र ” ऑनलाइन आवेदन करने हेतु निर्धारित अंतिम तिथि तक धारित करना आवश्यक है। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि के बाद की तिथि क जारी की गई प्रमाण पत्र मान्य नहीं किया जाएगा।
परिवीक्षा अवधि चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति 03 वर्ष की परिवीक्षा पर की जाएगी।
अन्य- तृतीय लिंग वर्ग के अभ्यर्थी द्वारा अपने आवेदन में पुरूष विकल्प भरे जाने की स्थिति में पुरूष अभ्यर्थियों के निर्धारित शर्ते लागू होंगे तथाऐस अभ्यर्थी की भर्ती पुरुष अभ्यर्थी के विरूद्ध होगी।
अभ्यर्थी द्वारा अपने आवेदन में महिला विकल्प भरे जाने की स्थिति में महिला अभ्यर्थियों के लिए निर्धारित शर्ते लागू होंगे तथा ऐसे अभ्यर्थी की भर्ती महिला अभ्यर्थी के विरूद्ध होगी।
तृतीय लिंग के अभ्यर्थी द्वारा अपने आवेदन में तृतीय लिंग विकल्प भरे जान की स्थिति में महिला अभ्यर्थियों के लिए निर्धारित शर्ते लागू होंगे तथा ऐसे अभ्यर्थी की भर्ती महिला अभ्यर्थी के विरूद्ध होगी।
भर्ती प्रक्रिया से संबंधित विज्ञापन की विस्तृत जानकारी पुलिस विभाग के वेबसाईट www.cgpolice.gov.in में देखा व डाउनलोड किया जा सकता है
सैलरी (Salary Details)
वेतनमान :-
मेल नर्स :- वेतन मैट्रिक्स लेवल – 7 (प्रारंभिक वेतन रू. 28,700/-)
फिमेल नर्स :- बेतन मैट्रिक्स लेवल – 7 (प्रारंभिक वेतन रू. 28,700/-)
लैब टेक्निशियन:- वेतन मैट्रिक्स लेवल-7 (प्रारंभिक वेतन रू. 28,700/-)
फार्मासिस्ट :- वेतन मैट्रिक्स लेवल – 4 (प्रारंभिक वेतन रू. 19,500/-)
नर्सिंग असिस्टेंट :- वेतन मैट्रिक्स लेवल- 4 (प्रारंभिक वेतन रू. 19,500/-)
कम्पाउण्डर :- वेतन मैट्रिक्स लेवल – 4 (प्रारंभिक वेतन रू. 19,500/- )
ड्रेसर :- वेतन मैट्रिक्स लेवल – 4 (प्रारंभिक वेतन रू. 19,500/-)
उपरोक्तानुसार वेतन मैट्रिक्स लेवल के अतिरिक्त शासन द्वारा समय-समय पर स्वीकृत देय भत्ते ।
आवेदन कैसे करें (How to Apply)
- ऑनलाइन आवेदन भरने से पहले अच्छी तरह से सभी डॉक्यूमेंट को याद से अपने पास रखे और मोबाइल या लेपटॉप से आधिकारिक वेबसाइट www.cgpolice.gov.in के होम पेज पर लॉगिन करे।
- होम पेज पर आने के बाद आपको CG पुलिस भर्ती ऑनलाइन फॉर्म 2023 का विकल्प मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
- क्लिक करने के बाद आपको न्यू रजिस्ट्रेशन का विकल्प मिलेगा वहां पर जा कर click करे।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा, जहां पर आपको सभी जानकारी सही सही भरना है ध्यान रहे गलत न भरे नहीं तो आपको आगे दिक्कत आएगी।
- मांगी गई सभी जानकारी सही सही भरने के बाद सबमिट विकल्प पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको लॉगइन आईडी और पासवर्ड दिया जाएगा जिसे आप सुरक्षित रख लें।
- आप दिए गए लॉगिन आईडी और पासवर्ड की सहायता से पोर्टल पर login करके आवेदन पत्र बड़ी ही आसानी से भर सकते है।
- सभी जानकारी सही सही भरने के बाद एक बार पुलिस भर्ती CG ऑनलाइन फॉर्म को अच्छी तरह से रीचेक कर ले।
- रीचेक करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करे।
- बधाई छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती ऑनलाइन फॉर्म 2023 पेज का फोटो कॉपी निकाल कर अपने साथ रखे आगे भविष्य में आपको जरुरत पड़ेगी।
आवेदन फीस (Application Fees)
- General/OBC/ Ex-Serviceman/ Women: 200/-
- SC/ST/EWS/PH: 125/-
अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल Notification जरूर चेक करें।
ऑफिशियल नोटिफिकेशन यहाँ देखें
महत्वपूर्ण निर्देश: नवीनतम सरकारी नौकरी नोटिफिकेशन पाने के लिए आप सरकारी रिजल्ट मई. कॉम का अवलोकन जरूर करे, और Cg Police New Vacancy 2023 से सम्बंधित अधिक जानकारियों के लिए आप नोटिफिकेशन देख सकते है।
कृपया इस जानकारी को अपने दोस्तों को शेयर करें एवं उनकी हेल्प करें।